लक्सर:कृषि कल्याण मंत्री गणेश जोशी आज लक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में सोलानी नदी के तटबंद का दौरा किया. इसके बाद गणेश जोशी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लक्सर और खानपुर का दौरा किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने किसानों से मुलाक़ात करते हुए उनका हालचाल भी जाना
लक्सर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा आपदा की घड़ी में सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है. उन्होंने कहा सभी बाढ़ पीड़ितों को नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा. इस बीच किसानों ने गणेश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए बाढ़ के पानी में आए केमिकल की जांच कराए जाने की मांग भी की. जिस पर गणेश जोशी ने सहमति जताई. गणेश जोशी ने कहा सरकार ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र घोषित करने के साथ ही लक्सर व खानपुर क्षेत्र के किसानों का 3 महीने का बिजली बिल माफ कर दिया है. 3 महीने के लिए बैंक की रिकवरी को भी स्थगित कर दी गई है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ सरकार के सभी अधिकारी और मंत्री बाढ़ पीड़ित क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही अन्नदाता की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.