उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों का किया दौरा, किसानों को दिया मदद का भरोसा - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Minister Ganesh Joshi reached Laksar कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी आज लक्सर पहुंचे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही उन्होंने किसानों से मुलाक़ात करके सरकार द्वारा उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

Etv Bharat
लक्सर पहुंचे कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

By

Published : Jul 23, 2023, 3:37 PM IST

लक्सर पहुंचे कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

लक्सर:कृषि कल्याण मंत्री गणेश जोशी आज लक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में सोलानी नदी के तटबंद का दौरा किया. इसके बाद गणेश जोशी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लक्सर और खानपुर का दौरा किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने किसानों से मुलाक़ात करते हुए उनका हालचाल भी जाना

लक्सर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा आपदा की घड़ी में सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है. उन्होंने कहा सभी बाढ़ पीड़ितों को नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा. इस बीच किसानों ने गणेश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए बाढ़ के पानी में आए केमिकल की जांच कराए जाने की मांग भी की. जिस पर गणेश जोशी ने सहमति जताई. गणेश जोशी ने कहा सरकार ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र घोषित करने के साथ ही लक्सर व खानपुर क्षेत्र के किसानों का 3 महीने का बिजली बिल माफ कर दिया है. 3 महीने के लिए बैंक की रिकवरी को भी स्थगित कर दी गई है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ सरकार के सभी अधिकारी और मंत्री बाढ़ पीड़ित क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही अन्नदाता की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:चमोली में लैंडस्लाइड से बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद, पहाड़ी से पत्थर गिरने से मार्ग खोलने में आ रही दिक्कत

बता दें पहाड़ों व मैदानी क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद लक्सर क्षेत्र के सोलानी नदी के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास बने तटबंध के टूटने से लक्सर व खानपुर क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी. जिसके कारण शहरी क्षेत्रों में लोगों का घर का सामान और दुकानों का सामान काफी खराब हुआ है. जिससे लोगों को आर्थिक स्थिति डामाडोल हो गई है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:तस्वीरों में देखें उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details