हरिद्वार:धर्मनगरी शिवालिक नगर वृद्ध दंपति हत्याकांड मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. अग्रसेन महासभा के प्रदेश महामंत्री डॉ. विशाल गर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पहुंचकर उनके मुलाकात की. इस दौरान डॉ. विशाल गर्ग ने मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. अग्रसेन महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष को एक ज्ञापन भी सौंपा.
इस मौके पर डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार की पॉश कालोनी में बीते दिनों अकेले रह रहे वैश्य समाज के वृद्ध दंपति प्रह्लाद अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नि गायत्री देवी की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. घटना को एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक न घटना का खुलासा कर पायी है और न ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी कर पायी है.
डॉ. विशाल गर्ग का कहना है कि घटना के बाद से शिवालिक नगर सहित पूरे शहर में अकेल रह रहे वृद्धजनों में भय का माहौल है. लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. पुलिस की कार्यशैली पर शहर के लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देशित करने की मांग करते हुए कहा कि अकेले रह रहे वृद्धजनों की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जाएं.