हरिद्वार: जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार ने इस बार सकुशल मतगणना संपन्न कराने, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की परेशानी को कम करने के लिए दो दशक बाद मतगणना स्थल में बदलाव किया है. अब तक रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में होने वाली मतगणना को इस बार भेल सेक्टर एक स्थित स्कूल में किया जाएगा. जिसकी तमाम तयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. बड़ी बात यह है की इस बार मतगणना का काम भवन के अंदर नहीं, बल्कि खुले में किया जाएगा. जिसके लिए ग्यारह अलग अलग पंडाल लगाए जा रहे हैं.
जिला प्रशासन के लिए जितना बड़ा काम मतदान को सकुशल संपन्न कराना होता है, उससे बड़ी जिम्मेदारी मतगणना कार्य को सकुशल और निर्विघ्न संपन्न कराना होता है. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के साथ मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने दो दशक बाद इस बार मतगणना स्थल में परिवर्तन करने का काम किया है. रोशनाबाद कलेक्ट्रेट एक तो शहर से काफी दूर था. दूसरा यहां पर जिस भवन में मतगणना का कार्य होता था, वह जगह काफी छोटी थी.
वहीं, रोशनाबाद पहुंचने वाले समर्थकों के भोजन आदि की भी कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं हो पाती थी. इस कारण इस बार हर सुविधाओं से लैस भेल में मतगणना का निर्णय लिया गया है. यहां के सेक्टर एक स्थित शिवडेल स्कूल को मतगणना के लिए तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढें:हरीश रावत का सीधा ऐलान, उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनूंगा नहीं तो घर बैठूंगा
क्या होगी व्यवस्था: इस बार किसी भवन के अंदर नहीं, बल्कि खुले मैदान में लगाए गए ग्यारह तंबुओं में ईवीएम से मतों की काउंटिंग की जाएगी. स्कूल के मैदान के जहां एक बड़े हिस्से में यह तंबू लगाए जा रहे हैं, वहीं समर्थकों को काउंटिंग स्थल से दूर रखने के लिए बैरियर भी लगाए गए हैं.
लगाए जा रहे बैरियर: काउंटिंग स्थल सेक्टर एक के बीचोंबीच स्थित है. यही कारण है की हर तरफ से यहां रास्ता पहुंचता है. प्रशासन उस दिन इन सभी रास्तों को बंद रखेगा. इसके लिए जगह-जगह बैरियर लगाए जाएंगे, जहां पुलिस को मुस्तैद किया जाएगा.