हरिद्वार:उत्तराखंड की मित्र पुलिस को आखिरकार शर्म आ गई और ढाई महीने से चक्कर काट रहे बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के मुकदमा दर्ज कर लिया. बुजुर्ग के साथ करीब ढाई महीने पहले कुछ लोगों ने मारपीट थी, लेकिन पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. पीड़ित रोज थाने में चक्कर काट रहा है. आखिरकार आज पुलिस को बुजुर्ग पर तरस आया और बुजुर्ग की शिकायत सुनी गई. ये पूरा मामला कनखल थाने का है.
बुजुर्ग पप्पू लोधी ने बताया कि बीती 18 मार्च को होली खेलने के बाद सती घाट से गंगा स्नान कर घर लौट रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में शराब के नशे में धुत्त अजय, रोहित, नीरज, महेंद्र, चिंतामणि, पवन, सेवक व नन्द किशोर निवासी लोधी मोहल्ला ने बुजर्ग से बदसलूकी करनी शुरू कर दी. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सभी आरोपियों ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद इन युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें-नानकमत्ता पुलिस ने 6 ठगों को किया गिरफ्तार, 8 लाख की नकदी समेत कई सामान बरामद