हरिद्वार:ईटीवी भारत ने हरिद्वार के गणेश घाट के पास गंगा में सीवर जाते हुए खबर दिखाई थी. इसका वीडियो हरिद्वार के एक स्थानीय नागरिक ने ही बनाकर ईटीवी भारत के साथ साझा किया था. जिसके बाद अब जिलाधिकारी ने खबर का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गंगा में गणेश घाट के पास सीवर गिर रहा है. इसका संज्ञान लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं विशेषकर सीवर डिवीजन व नगर निगम को आदेश किए हैं कि जल्द से जल्द समस्या का हल करें. अगर किसी भी तरह का प्रदूषण गंगा में जाता हुआ मिलता है उसकी सूचना मिलती है तो उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. जहां भी ऐसी सूचना प्राप्त होती है उसका निस्तारण मौके पर जाकर किया जाता है. इसके अलावा कुछ दूरी पर दुकानें ऐसी हैं जिनकी वजह से मांस के टुकड़े गंगा में गिरने की शिकायतें मिल रही थी. जिनके खिलाफ कार्रवाई की है और दुकानों को सीज भी किया गया है.