उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी की अपील के बाद जूना अखाड़े ने भी कुंभ समाप्ति की घोषणा - हरिद्वार न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से शेष स्नान प्रतीकात्मक रूप से किये जाने की अपील की गई. जिसके बाद अब जूना अखाड़े ने भी कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी.

juna-akhara
जूना अखाड़े ने भी कुंभ समाप्ति की घोषणा

By

Published : Apr 18, 2021, 11:57 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 12:24 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना का असर महाकुंभमें भी साफ देखा जा रहा है. कोरोना संक्रमण का प्रभाव अधिक होने के चलते सबसे पहले निरंजनी और आनंद अखाड़े ने कुंभ समाप्ति की घोषणा की. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से शेष स्नान प्रतीकात्मक रूप से किये जाने की अपील की गई. जिसके बाद अब जूना अखाड़े ने भी कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी.

PM मोदी की अपील के बाद जूना अखाड़े ने भी कुंभ समाप्ति की घोषणा.

गौर हो कि जूना अखाड़े ने अपने सभी देवी-देवताओं का विसर्जन कर सभी साधु-संतों को अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने को कह दिया है. जूना अखाड़े की छावनी से सभी साधु-संत अपने-अपने गंतव्य को जाने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए सबसे निरंजनी अखाड़े ने अपने अखाड़े की तरफ से कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी थी.

वापस लौटते साधु-संत.

पढ़ें:PM मोदी की अपील का असर, जूना अखाड़े ने भी की महाकुंभ के समापन की घोषणा

जिसके बाद जूना अखाड़े में भी कुंभ समाप्ति का निर्णय ले लिया. रविवार सुबह से ही जूना अखाड़े के साधु-संतों ने समान बांधना शुरू कर दिया था. जिसके बाद आधे से भी ज्यादा संत अपने गंतव्य की ओर निकल गए हैं. शिविर खाली दिखने शुरू हो गए हैं.

Last Updated : Apr 18, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details