उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने दर्ज किया लूट का मुकदमा - Haridwar Police

हरिद्वार पुलिस ने कोर्ट के दखल के बाद लूट के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. वहीं, दूसरे मामले में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ मारपीट कर दी गई. जिसके बाद मामले में एक महिला सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
कोर्ट की फटकार के बाद हरिद्वार पुलिस ने दर्ज किया लूट का मुकदमा

By

Published : Oct 10, 2022, 8:09 PM IST

हरिद्वार:कोर्ट से मिली फटकार के बाद कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने लूट के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. राकेश कुमार निवासी भूपतवाला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह बेहद गरीब है. घर का गुजारा गंगा धाम के सामने चाय की दुकान लगाकर चलाता है. 22 अगस्त की रात को काम करने के बाद वह घर लौट रहा था. तभी गंगा धाम के सामने चिंता कुटी गली में मौजूद विमल शर्मा निवासी कैलाश गली भूपतवाला, तन्नू नाई निवासी रानी गली भूपतवाला सहित चार पांच युवकों ने रास्ते में रोककर उसपर पहले जानलेवा हमला कर बुरी तरह पीटा.

पीड़ित का आरोप है कि वह दुकान में सामान भरने के लिए किसी से पैसे उधार लाया था. आरोपियों ने मारपीट के बाद उसकी जेब में रखें 13 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया. जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. इस संबंध में उसने तत्काल इलाके की चौकी पुलिस को सूचित किया, लेकिन तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित का आरोप है कि कई बार उसने कोतवाली हरिद्वार पहुंचकर आला अधिकारियों से अपने साथ हुई लूट की जानकारी भी दी, लेकिन पुलिस ने उल्टा उसे ही डरा धमका कर भगा दिया. जिसके बाद उसने कोर्ट का सहारा लिया.

पढ़ें-श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में मधुमक्खियों का आतंक, 30 लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा डंक

कोर्ट से मिली फटकार के बाद कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने अब जाकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. नगर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह कठैत ने बताया कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-महापंथ ट्रेक पर फंसे दो पर्यटकों को बचाने गई रेस्क्यू टीम, खराब मौसम की वजह से टूटा संपर्क

अधिवक्ता से मारपीट:वहीं, दूसरी ओर कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ मारपीट कर दी गई. आरोपियों ने अपने मकान की मरम्मत कराते हुए अधिवक्ता के मकान के छज्जे को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मो. आसिफ अली निवासी सलेमपुर महदूद ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अधिवक्ता है. दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहे हैं.

उनका एक मकान शिव गंगा विहार कॉलोनी दादूपुर गोविंदपुर में है. बीते 20 अगस्त को अपने मकान गंगा विहार में गए. जहां पड़ोसी धर्मेंद्र ने अपने घर में मरम्मत का कार्य कराया. उनके मकान के बाहरी छज्जे को क्षतिग्रस्त कर दिया. धर्मेंद्र से जब इस बारे में उन्होंने बात की तो धर्मेंद्र और उसकी पत्नी एवं गौरव कुमार के साथ कुछ किरायेदारों ने एकत्र होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि इस संबंध में तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई. लेकिन न तो पुलिस मौके पर आई और ना ही शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details