हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में मां के साथ बाजार जा रहे युवक की मोहल्ले में ही रहने वाले कुछ युवकों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद आरोप है कि उन युवकों ने युवक के घर पहुंच कर उसके साथ जमकर मारपीट (Haridwar youth assaulted) की. इस दौरान युवक के सिर में काफी चोटें आई हैं. पीड़ित की ओर से कोतवाली ज्वालापुर में छह से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है.
हरिद्वार में मामूली कहासुनी के बाद युवक को घर जाकर पीटा, मुकदमा दर्ज - युवक के घर जाकर की मारपीट
कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में मां के साथ बाजार जा रहे युवक की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद आरोप है कि उन युवकों ने युवक के घर पहुंच कर उसके साथ जमकर मारपीट (Haridwar youth assaulted) की. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 8 बजे सागर कुमार अपनी मां को स्कूटर पर बैठा कर बाजार कुछ सामान लेने जा रहा था. इसी दौरान घर के पास मोहल्ला चौहानान (Haridwar Mohalla Chauhanan) में दूसरे समुदाय के युवकों से उसकी टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों में वहां पर जमकर मारपीट भी हुई. लेकिन उस समय मामला शांत हो गया. आरोप है कि कुछ देर बाद दूसरे समुदाय के युवक लाठी-डंडे लेकर उसके घर पर पहुंच गए और मारपीट की.
पढ़ें-रुड़की में कारोबारी से लाखों की रकम ले उड़े बदमाश, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मारपीट के दौरान सागर को सिर पर काफी चोटें आई हैं. लहूलुहान हालत में ही सागर कोतवाली ज्वालापुर पहुंचा. पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया. मेडिकल कराने के बाद सागर की ओर से मोहल्ले में ही रहने वाले छह से ज्यादा युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज (Kotwali Jwalapur Incharge) आरके सकलानी ने बताया कि घायल युवक की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.