उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन से सैनिटाइज होगा झबरेड़ा - सैनिटाइज

झबरेड़ा नगर पंचायत में एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन लाई गयी है. मशीन सोडियम हाईपोक्लोराइट का स्प्रे कर सैनिटाइज करेगी.

roorkee news
एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन

By

Published : May 2, 2020, 1:40 PM IST

Updated : May 2, 2020, 4:27 PM IST

रुड़कीः कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए झबरेड़ा नगर पंचायत पुरजोर कोशिश कर रही है. नगर पंचायत में एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन लाई गई है. ये मशीन सैनिटाइजिंग का काम करेगी.

एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन से सैनिटाइजिंग.

नगर पंचायत चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कस्बों को सैनिटाइज करने के लिए एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन मंगवायी है. ये मशीन सोडियम हाइपोक्लोराइट जैसी दवाई से पूरे कस्बे को सैनिटाइज करेगी. इस मशीन की कीमत करीब सात लाख पचास हजार रुपये है.

ये भी पढ़ेंःस्वास्थ्य मंत्रालय ने पीपीई के तर्कसंगत इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए

खास बात ये है कि पूरे उत्तराखंड में झबरेड़ा में ही इस अत्याधुनिक मशीन को मंगवाया गया है. यह मशीन झबरेड़ा को कीटाणु रहित करने का भी पूरा काम करेगी. इस मशीन के आने से कस्बा वासियों में बेहद उत्साह है. यह मशीन कस्बे के गली-मोहल्लों में आसानी से पहुंच सकेगी.

Last Updated : May 2, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details