उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: रजिस्ट्रार कानूनगो के खिलाफ अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - वकीलों का प्रदर्शन

रजिस्ट्रार कानूनगो पर दाखिल-खारिज करने में अनावश्यक परेशान और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने हंगामा कर तहसीलदार का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

protest
प्रदर्शन

By

Published : Sep 4, 2020, 2:03 PM IST

बाजपुर:अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार कानूनगो पर दाखिल-खारिज करने में अनावश्यक परेशान और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर तहसीलदार का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. अधिवक्ताओं ने तहसीलदार से रजिस्ट्रार कानूनगो को हटाने की मांग भी की.

रजिस्ट्रार कानूनगो पर अनावश्यक परेशान करने का आरोप.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सोहनलाल गोयल के नेतृत्व में अधिवक्ता तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो पर विवादित मामलों को सुविधा शुल्क लेकर निपटाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.

पढ़ें:उत्तराखंड रोडवेज एम्पलॉइज यूनियन की बैठक, सरकार के समक्ष रखी विभिन्न मांगें

अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील कार्यालय में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय समय के बाद लोगों के घरों में जाकर विवादित मामलों में हस्ताक्षर कर रहे हैं. उन्हें सुविधा शुल्क लेकर निपटा रहे हैं. जिससे कानून की मर्यादा भंग होती दिखाई दे रही है. अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि रजिस्ट्रार कानूनगो तहसील कार्यालय खुलने के कई घंटे बाद अपने घर से कार्यालय पहुंचते हैं. कुछ समय बिताने के बाद वापस अपने घर चले जाते हैं. जिससे अधिवक्ताओं के कार्य लंबित पड़े रहते हैं. तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान ने अधिवक्ताओं को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details