उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निर्भया गैंगरेप केस से चर्चा में आए वकील एपी सिंह अब प्रणव पांड्या को करेंगे कठघरे में खड़ा

निर्भया गैंग रेप मामले में आरोपियों के वकील एपी सिंह अब शांतिकुंज संस्था के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का केस लड़ रहे हैं. आज हरिद्वार कोर्ट में एपी सिंह ने पीड़िता के 164 के बयान वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ दर्ज कराए हैं.

Haridwar Latest News
वकील एपी सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 2, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 12:15 PM IST

हरिद्वार: देश के जाने-माने धर्मगुरु और शांतिकुंज संस्था के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या पर जिस महिला ने रेप का आरोप लगाया है उस पीड़िता का केस कोई और नहीं बल्कि निर्भया कांड के आरोपियों के वकील एपी सिंह लड़ने जा रहे हैं. ये वही एपी सिंह हैं जिन्होंने निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी से बचाने के लिए खूब जोर आजमाइश की.

निर्भया गैंगरेप मामले में कई साल तक कोर्ट में अपने दांव पेंच से आरोपियों को बचाते रहे वकील एपी सिंह अब शांतिकुंज संस्था के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का केस लड़ रहे हैं. आज हरिद्वार कोर्ट में एपी सिंह ने पीड़िता के 164 के बयान वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ दर्ज कराए.

पढ़ें-हरिद्वार: प्रणव पांड्या पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज

इस मामले में अब पॉक्सो एक्ट भी जोड़ा जाएगा और पॉक्सो के आधार पर आगे की करवाई की जाएगी. कोर्ट में एपी सिंह ने पीड़ित युवती के बड़े भाई और सगे ताऊ को डॉ. प्रणव पांड्या द्वारा किडनैप किए जाने के आरोप के साथ ही घटना में जांच करने वाले विभागों की मिली भगत और लापरवाही का आरोप लगाया है.

क्या है मामला

राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की एक युवती ने शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या पर दुष्कर्म और उनकी पत्नी पर धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद 5 मई को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. तहरीर में युवती ने बताया था कि शांतिकुंज में रहने के दौरान प्रणव पांड्या ने 4 साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया था तब वो नाबालिग थी और शांतिकुंज में खाना बनाने वाली टीम का हिस्सा थी. जब उसने इस बात को उनकी पत्नी से बताया तो उन्होंने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद वो घबरा गई थी. इस केस को बाद में दिल्ली से हरिद्वार शिफ्ट कर दिया गया था.

Last Updated : Jun 3, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details