उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में एडवेंचर गेम्स की शुरूआत, अब पर्यटक ले सकेंगे पैराग्लाइडिंग का मजा - साहसिक खेलों को बढ़ावा

हरिद्वार में अब आप पुण्य कमाने के साथ-साथ साहसिक खेलों का भी आनंद ले सकते हैं. यहां साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग और पैरा मोटर सेलिंग का ट्रेनिंग सेंटर खुल चुका है. जिसमें आप पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण भी ले सकते हैं.

हरिद्वार में साहसिक खेलों की शुरुआत

By

Published : May 9, 2019, 10:56 AM IST

Updated : May 9, 2019, 11:34 AM IST

हरिद्वार: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में गंगा स्नान और मंदिरों के दर्शन कर पुण्य कमाने के लिए हरिद्वार आ रहे हैं तो अब आप पुण्य कमाने के साथ-साथ आसमान में उड़ने का मजा ले सकते हैं. हरिद्वार में अब साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग और पैरा मोटर सेलिंग की शुरुआत हो गई है. हरिद्वार में एक युवा स्टार्टअप ने साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पैरा मोटर सेलिंग का ट्रेनिंग सेंटर खोला है. जिसमें आप साहसिक खेलों का प्रशिक्षण भी ले सकते हैं.

हरिद्वार में साहसिक खेलों की शुरुआत

पढ़ें- पारा चढ़ते ही पेयजल मंत्री के गृह जनपद में पानी को लेकर मचा हाहाकार

उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन में अपनी अगल पहचान रखता है. इसके साथ ही साहसिक खेलों में भी उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है. देश-दुनिया के वे लोग जो साहसिक पर्यटन का शौक रखते है बड़ी संख्या में उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. अब हरिद्वार में भी तीर्थाटन के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की शुरुआत हो गयी है.

हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में पहली बार पैरा मोटर सेलिंग प्रशिक्षण और स्वैच्छिक उड़ान का ट्रेनिंग स्कूल फ्लाइंग बाई माउंटेन नूरपुर गांव में खोला गया है. हरिद्वार में शुरू हुए पैरा मोटर सेलिंग प्रशिक्षण और स्वैच्छिक उड़ान ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षक हर्ष सचान के अनुसार उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन का बहुत अच्छा भविष्य है. इसके माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में हरिद्वार एक नई पहचान बनाएगा.

ट्रेनिंग सेंटर के संचालक हर्ष ने बताया कि उनके ट्रेनिंग स्कूल में विश्व स्तरीय ट्रेनर्स होंगे जो न केवल यहां आने वाले फ्लाइंग के शौकिनों को ट्रेनिंग देंगे. साथ ही लोगों को लेकर भी उड़ान भरेंगे.

वहीं, हरिद्वार में पर्यटन से जुड़े लोगों का भी मानना है कि उत्तराखंड में इस तरह साहसिक पर्यटन से खासी उम्मीदें हैं और वो आशा करते हैं कि इस तरह की एक्टिविटी से प्रदेश में धार्मिक यात्रा के साथ अन्य पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. जिससे उम्रदराज लोगों के साथ ही युवा वर्ग भी उत्तराखंड की ओर रुख करेगा.

पैराग्लाइडिंग, पैरा मोटर सेलिंग के आने से हरिद्वार में धार्मिक यात्रा के साथ-साथ अब रोमांच का मजा भी लिया जा सकेगा. क्योंकि इस तरह के एडवेंचर ऋषिकेश में तो हैं मगर अब श्रद्धालुओं को हरिद्वार में भी आसमान की सैर करने को मिल सकेगी.

Last Updated : May 9, 2019, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details