लक्सर: ग्राम पंचायत नेहन्दपुर सुठारी गांव में मंगल दल की 6 बीघा जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने काफी दिनों से अवैध कब्जा कर लिया था. ग्रामीणों ने प्रशासन को कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. परेशान होकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत लक्सर एसडीएम से की.
एसडीएम ने की त्वरित कार्रवाई
एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने मामले को संज्ञान में लिया और मामले की जांच कराई. आरोप सही पाए जाने के बाद तहसीलदार, पटवारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को खाली करा लिया है. तहसीलदार लक्सर की निगरानी में अवैध कब्जे को हटा दिया है. कार्रवाई के बाद गांव वालों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दे रही है.
पढ़ें: लक्सर में वैक्सीनेशन अभियान ने पकड़ी रफ्तार, 50 से ज्यादा गांवों में लगाए गए शिविर
शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नेहन्दपुर सुठारी गांव में कुछ लोगों द्वारा मंगल दल की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था. जिसमें गन्ना व और फसलें उगाई गई थी. ग्रामीणों की शिकायत पर इसकी जांच की गई और एक टीम का गठन कर तहसीलदार, पटवारी व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध कब्जे को हटा दिया गया है.