उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त, 12 वाहन किए सीज

प्रशासन (laksar Administration Action) ने लक्सर क्षेत्र के टांडा महतोली से 12 अवैध खनन से लदे वाहनों को सीज किया है. एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. खनन का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा.

laksar
लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त

By

Published : Jul 20, 2022, 11:23 AM IST

लक्सर:अवैध खनन (laksar illegal mining) के खिलाफ तहसील प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन (laksar Administration Action) ने लक्सर क्षेत्र के टांडा महतोली से 12 अवैध खनन से लदे वाहनों को सीज किया.

गौर हो कि लक्सर में खनन माफियाओं में प्रशासन की कार्रवाई का कोई असर नहीं होता दिख रहा है. अवैध खनन के खिलाफ तहसील प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
पढ़ें-लक्सर: अवैध खनन से पट्टा धारक और किसान परेशान, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने छापेमारी करते हुए टांडा महतोली गांव के पास अवैध खनन से लदे 12 वाहनों को मौके पर ही सीज किया. एसडीएम का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. खनन का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details