उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, जल्द हो सकती है कार्रवाई - लक्सर-नगर क्षेत्र में अतिक्रमण

लक्सर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए प्रशासन अब सख्त होता दिखाई दे रहा है. जिसको लेकर उप जिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा ने बताया कि सभी व्यापारियों के साथ बाजार का निरीक्षण किया जाएगा.

लक्सर में बढ़ रहा अतिक्रमण.
लक्सर में बढ़ रहा अतिक्रमण.

By

Published : Nov 22, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 6:25 PM IST

लक्सर: नगर के मुख्य बाजार, हरिद्वार रोड, पुरकाजी रोड और बालावाली तिराहे में हर जगह अतिक्रमण तेजी से फैल रहा है. लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों के सामने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है. जिससे राहगीरों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर अब प्रशासन सख्त होता दिखाई दे रहा है. जल्द ही नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा सकता है.

उप जिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा

बता दें कि, कुछ दिन पहले लक्सर के मुख्य बाजार की एक दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल तक पहुंचने के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी थी. इसका कारण बाजार में दुकानदारों के द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण का होना था. जिसके बाद प्रशासन ने व्यापारियों से त्योहारों पर सामान सड़क किनारे रखने से मना कर दिया था और व्यापारियों ने सहयोग का आश्वासन भी दिया था. लेकिन, किसी भी व्यापारी ने इसका पालन नहीं किया. इसी कड़ी में अब प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है.

पढ़ें-गढ़वाल मंडल आयुक्त ने ली जिलाधिकारियों की बैठक, साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के निर्देश

उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि सभी व्यापारियों के साथ बाजार का निरीक्षण किया जाएगा. अगर किसी दुकानदार द्वार सामान सड़क किनारे रखकर अतिक्रमण किया होगा, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे भी अतिक्रमण के कारण भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 17, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details