लक्सर: नगर के मुख्य बाजार, हरिद्वार रोड, पुरकाजी रोड और बालावाली तिराहे में हर जगह अतिक्रमण तेजी से फैल रहा है. लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों के सामने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है. जिससे राहगीरों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर अब प्रशासन सख्त होता दिखाई दे रहा है. जल्द ही नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा सकता है.
बता दें कि, कुछ दिन पहले लक्सर के मुख्य बाजार की एक दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल तक पहुंचने के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी थी. इसका कारण बाजार में दुकानदारों के द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण का होना था. जिसके बाद प्रशासन ने व्यापारियों से त्योहारों पर सामान सड़क किनारे रखने से मना कर दिया था और व्यापारियों ने सहयोग का आश्वासन भी दिया था. लेकिन, किसी भी व्यापारी ने इसका पालन नहीं किया. इसी कड़ी में अब प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है.