उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा को लेकर एक्शन में अफसर, पटरी का लिया जायजा - हरिद्वार न्यूज

17 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. कांवड़ पटरी पार्किंग और हाई-वे के साथ ही प्रशासन ने बचे हुए कार्य तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

कांवड़ यात्रा

By

Published : Jul 4, 2019, 8:22 PM IST


हरिद्वार: आगामी 17 जुलाई से शुरू होने वाली सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कांवड़ की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. कांवड़ यात्रा में प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार गंगा जल लेने आते हैं और यहां से गंगा जल लेकर अपने गंतव्यों को वापस रवाना होते हैं.

कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है.

इतनी विशाल कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया और समय रहते खामियां को पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.

निरीक्षण पर पहुंचे सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि कांवड़ पटरी पार्किंग और हाई-वे का निरीक्षण करने के लिए एसएसपी द्वारा निर्देशित किया गया था. इसी क्रम में निरीक्षण किया गया है. पार्किंग कांवड़ पटरी और हाई-वे पर संबंधित विभागों द्वारा कई कार्यों को पूरा किया जाना था.

निरीक्षण के बाद कमियों को 10 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. 11 जुलाई को जिलाधिकारी और एसएसपी हरिद्वार द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा.

कांवड़ पटरी का निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम कुसम चौहान का कहना है कि पूर्व में भी कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया गया था और आज भी कांवड़ मेले के मद्देनजर कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण में पुलिस और प्रशासन के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः तीन लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पनियाली गदेरे से हटाया जा रहा अतिक्रमण

आने वाले कांवड़ियों को सभी सुविधाएं कांवड़ पटरी पर मुहैया कराई जा सकें इसके लिए निरीक्षण किया गया. इस दौरान सड़कों का सही होना, बिजली पानी की व्यवस्था और गंदगी आदि पर ध्यान दिया गया. कई पैच वर्क अभी करने बाकी हैं. इन सभी को 10 जुलाई तक पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है

कांवड़ मेले में भारी संख्या में शिव भक्त कांवड़िये हरिद्वार गंगा जल लेने आते हैं. 15 दिन तक चलने वाली इस धार्मिक यात्रा के कई रंग यात्रा के दौरान धर्मनगरी हरिद्वार में देखने को मिलते हैं. विश्व की इस सबसे बड़ी यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने के लिए हरिद्वार के अधिकारी यात्रा से पहले एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details