रुड़कीःदुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में भी वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. वहीं, आईआईटी रुड़की ने अपने छह कमरों को हरिद्वार जिला प्रशासन को सौंपा है. जिसे प्रशासन ने अपने हैंडओवर में लेकर आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है. फिलहाल, इसे आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखा गया है.
बता दें कि, उत्तराखंड में चार लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसे लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में हरिद्वार जिला प्रशासन ने रुड़की आईआईटी के 6 कमरों को अस्पताल में परिवर्तित आइसोलेशन वार्ड बनाया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी नियुक्त कर दी गई है. जिसे जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, कोरोना के मरीज भर्ती होने पर आईआईटी प्रशासन केवल सहयोग करेगा. जबकि, इलाज समेत सभी प्रकार की सुविधाएं स्वास्थ्य विभाग खुद करेगा.