उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Illegal Mining: लक्सर में नदियों का सीना चीर रहे माफिया, प्रशासन ने सीज किए 11 वाहन - लक्सर में अवैध खनन

लक्सर में खनन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. यहां माफिया प्रशासन के नाक के नीचे से धड़ल्ले से गंगा और बाणगंगा नदी का सीना चीर रहे हैं. जब शिकायतें मिलती है, तभी प्रशासन जागता है. इसी कड़ी में शिकायतों का संज्ञान लेकर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. जिसमें 11 वाहनों को सीज किया गया, लेकिन एक भी माफिया हाथ नहीं आया.

illegal mining in Laksar
लक्सर में खनन

By

Published : Jan 29, 2023, 12:18 PM IST

लक्सरःहरिद्वार के लक्सर में प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर 11 वाहनों को सीज किया है. जिसमें एक जेसीबी मशीन, एक डंपर और 9 ट्रैक्टर ट्रालियां शामिल हैं. छापेमारी की भनक लगते ही खनन माफिया फरार हो गए. कोई भी माफिया टीम के हत्थे नहीं चढ़ पाया. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा. फिलहाल, सभी वाहनों को एसडीएम आवास परिसर में लाया गया है.

बता दें कि इन दिनों गंगा और बाणगंगा नदी से सटे इलाकों में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है. लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए बीती देर रात एसडीएम गोपाल राम बेनीवाल ने प्रशासनिक टीम का गठन किया और गंगा से सटे भोगपुर, बीकमपुर, महतोली समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गंगा नदी में धड़ल्ले से जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था. प्रशासन की टीम को देखकर खनन माफिया भाग खड़े हुए.

वहीं, टीम ने कार्रवाई करते हुए 11 वाहनों को पकड़ लिया. लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थी. शिकायतों का संज्ञान लेकर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान अवैध खनन से लदे 11 वाहनों को सीज कर दिया गया है. सभी वाहनों के संबंधित एक रिपोर्ट बनाकर हरिद्वार जिलाधिकारी को भी भेजी गई है. उन्होंने साफ तौर से कहा कि लक्सर में अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी तरह खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

गौर हो कि पिछले हफ्ते भी प्रशासन की टीम ने हस्तमौली क्षेत्र में संचालित 5 स्टोन क्रशर को सीज कर दिया था. इन सभी क्रशर पर भारी मात्रा में अवैध खनन सामग्री पाई गई थी. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम गोपाल राम बेनीवाल ने पांचों स्टोन क्रशर को सीज कर दिया था और अब एक बार फिर से टीम ने छापेमारी कर अवैध खनन से लगे हुए 11 वाहनों को सीज किया है.
ये भी पढ़ेंःChamoli Hydro Power Project: खनन से सरकार को लाखों का चूना, प्रशासन बेखबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details