रुड़की:उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद रुड़की में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला है. रुड़की के मरगूबपुर डेरा गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची. प्रशासन ने चिन्हित अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.
बता दें कि, बढ़ेडी राजपूतान में लक्सर रोड का चौड़ीकरण होना था. हाईकोर्ट के आदेश पर कुछ महीनों पहले अतिक्रमण को चिन्हित कर लोगों को खुद हटाने के आदेश दिए थे. लेकिन ग्रामीणों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके बाद शनिवार को शासन-प्रशासन की टीम भारी पुलिसबल के साथ मरगूबपुर डेरा गांव पहुंची और जेसीबी मशीन से चिन्हित अतिक्रमण को ध्वस्त किया.