उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, लोगों को मिली राहत - लक्सर न्यूज

सुल्तानपुर में दुकानदारों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के सामने बने नाले पर पक्के लिंटर डाल कर अतिक्रमण कर दिया गया था. इस कारण आसपास के मोहल्लों में रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवा दिया है.

illegal
लक्सर

By

Published : Jun 3, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 4:52 PM IST

लक्सर:क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दुकानों और घरों के बाहर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवा दिया है. हालांकि, अतिक्रमण करने वालों की प्रशासन के साथ इसको लेकर बहस भी हुई.

प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण.

क्षेत्र के सुल्तानपुर में दुकानदारों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के सामने बने नाले पर पक्के लिंटर डाल कर अतिक्रमण कर दिया गया था. इसके कारण आसपास के मोहल्लों में रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. घर से निकलने वाले लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा था. इलाके में मक्खी-मच्छर भी पैदा हो गए थे. स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शासन-प्रशासन से इस समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

स्थानीय लोगों द्वारा एक जनहित याचिका भी उच्च न्यायालय में डाली गई थी. उच्च न्यायालय द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बने नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया गया था. बुधवार को उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण को हटा दिया.

पढ़ें:हरिद्वार: प्रणव पांड्या पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज

सुल्तानपुर प्रधान प्रतिनिधि अतर हसन ने बताया कि लोगों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के बाहर नाले पर अतिक्रमण कर दिया गया था. इसकी वजह से आसपास के गली मोहल्लों में पानी भर जाता था. लोगों को आने-जाने में बड़ी दिक्कत होती थी.

Last Updated : Jun 3, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details