उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रशासन ने तीन हजार बीघा जमीन से हटाया कब्जा, चंद्रपुरी बांगर क्षेत्र में मचा हड़कंप - Capture of Panchayat land in Chandrapuri Bangar

लक्सर में आज प्रशासन की टीम तीन हजार बीघा जमीन पर हुए कब्जे को हटाने पहुंची. खानपुर की चंद्रपुरी बांगर में पंचायत की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को हटाने के लिए भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई. जिसके बाद प्रशासन ने ट्रैक्टर से फसल नष्ट कर जमीन से अतिक्रमण हटवाया

Etv Bharat
प्रशासन ने तीन हजार बीघा जमीन से हटाया कब्जा

By

Published : Jun 12, 2023, 6:25 PM IST

लक्सर: तहसील प्रशासन ने खानपुर के चंद्रपुरी बांगर में पंचायत की तीन हजार बीघा जमीन से अवैध कब्जे हटवाने शुरू कर दिए हैं. यहां स्थानीय किसानों के साथ ही बाहर के लोगों ने कब्जा करके फसल बोई थी. अचानक शुरू हुई कार्रवाई से इनमें हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर तीन थानों की पुलिस व पीएसी मौजूद है.

चंद्रपुरी बांगर के मौजा बानूवाला चखेरी की करीब साढ़े तीन हजार बीघा जमीन है. 1990 में ग्रामसभा ने 175 गरीब परिवारों को इस जमीन पर काश्त के पट्टे दिए थे. इसे लेकर कोर्ट में केस चला. 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने सारे पट्टे कैंसिल कर दिए. बाद में इनमें से कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा दर्शाकर धारा 229 बी के तहत एसडीएम कोर्ट में केस किया. तब से स्थानीय किसानों के अलावा सीमापार के सैकड़ों लोग इस जमीन पर कब्जा कर फसल उगा रहे थे. वर्तमान प्रधान रीना चौधरी ने इसकी शिकायत की. शिकायत पर सोमवार को तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ राजस्व टीम व खानपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट किया. इस कार्रवाई लोगों में हड़कंप मच गया. उन्होंने इसका विरोध किया, तो प्रशासन ने लक्सर तथा पथरी थाने की पुलिस के साथ ही भारी संख्या में पीएसी बुलाई. पुलिस ने उन्हें मौके से खदेड़ दिया. फिलहाल प्रशासन की कार्रवाई जारी है.

पढ़ें-उत्तरकाशी में पेड़ों पर चल रही आरियां? बेशकीमती देवदार की 12 स्लीपर बरामद, आरोपी तस्कर फरार

इस बाबत लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकार मनोज ठाकुर ने बताया कुछ समय पहले डीएम हरिद्वार द्वारा एसआईटी का गठन कर इसकी जांच कराई गई थी. जांच एडीएम ने की थी. जांच के बाद आज कई थानों की फोर्स बुलाकर अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं. जमीन खाली कराकर पंचायत की भूमि प्रबंधन समिति के सुपुर्द की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details