लक्सर:गन्ना चरखी पर रबर, प्लास्टिक और दूसरे अपशिष्ट जलाए जाने की शिकायतों पर एसडीएम वैभव गुप्ता ने रजबपुर गांव में दो गन्ना चर्खियों पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान यहां रबड़ और प्लास्टिक आदि जलते हुए मिले. एसडीएम ने दोनों चरखी को बंद करा दिया. चरखी स्वामियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.
गौर हो कि चीनी मिल का पेराई सत्र अभी शुरू नहीं हुआ है. लेकिन क्षेत्र में गन्ना चरखी एक माह से अधिक समय से चल रहीं हैंं. चरखी पर गन्ने का रस पकाकर गुड़, शक्कर आदि बनाने के लिए जलने वाली भट्ठियों पर गन्ने की खोई, लकड़ी आदि ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होती हैं. लेकिन लकड़ी आदि ईंधन महंगी होने के कारण चरखी स्वामी रबड़, प्लास्टिक समेत दूसरे अपशिष्ट जला रहे हैं.