उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कूड़ा जलाने पर SDM ने चरखी संचालकों पर की कार्रवाई, जारी किया नोटिस - luxor administration raid news

लक्सर में शिकायतों पर एसडीएम वैभव गुप्ता ने रजबपुर गांव में दो गन्ना चरखी पर छापा मारा. साथ ही एसडीएम ने दोनों गन्ना चरखी संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.

laksar
अपशिष्ट जलाए जाने पर SDM ने दो चर्खियों पर की कार्रवाई.

By

Published : Nov 2, 2021, 1:25 PM IST

लक्सर:गन्ना चरखी पर रबर, प्लास्टिक और दूसरे अपशिष्ट जलाए जाने की शिकायतों पर एसडीएम वैभव गुप्ता ने रजबपुर गांव में दो गन्ना चर्खियों पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान यहां रबड़ और प्लास्टिक आदि जलते हुए मिले. एसडीएम ने दोनों चरखी को बंद करा दिया. चरखी स्वामियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.

गौर हो कि चीनी मिल का पेराई सत्र अभी शुरू नहीं हुआ है. लेकिन क्षेत्र में गन्ना चरखी एक माह से अधिक समय से चल रहीं हैंं. चरखी पर गन्ने का रस पकाकर गुड़, शक्कर आदि बनाने के लिए जलने वाली भट्ठियों पर गन्ने की खोई, लकड़ी आदि ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होती हैं. लेकिन लकड़ी आदि ईंधन महंगी होने के कारण चरखी स्वामी रबड़, प्लास्टिक समेत दूसरे अपशिष्ट जला रहे हैं.

एसडीएम ने की कार्रवाई.

पढ़ें-चारधाम: ट्रैवल एजेंसियों ने नहीं किया यात्रियों को भुगतान, पर्यटन अधिकारी ने कार्रवाई की कही बात

इससे प्रदूषण के साथ ही आसपास रहने वालों को सांस और फेफड़ों, आंखों से संबंधित बीमारियां होने का खतरा रहता है. एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि दोनों चरखी मालिकों से नोटिस जारी जवाब तलब किया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दूसरे चरखी संचालकों की जांच के लिए भी टीमों का गठन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details