उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिलावटखोरों से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, SDM ने दिए कार्रवाई के निर्देश

प्रशासन ने दीपावली पर मिठाई में मिलावट करने वाले दुकानदारों से निपटने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. SDM ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना की गाईडलाइन के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

Haridwar
मिलावटखोरों से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

By

Published : Nov 8, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:22 PM IST

हरिद्वार: दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही बाजार में मिलावटी मिठाईयां बेचने वाले मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. त्योहारी सीजन से पहले प्रशासन ने भी इन मिलावटखोरों से निपटने की तैयारी कर ली है. SDM गोपाल सिंह चौहान ने लगातार छापेमारी और सैंपलिंग की कार्रवाई करने की बात कही है.

मिलावटखोरों से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

दीपावली का त्योहार आने को है, ऐसे में बाजारों में मिलावटी मिठाईयों का बाजार गरम हो जाता है. मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है. SDM गोपाल सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उनके द्वारा फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्थापना दिवस: सत्ता के गलियारों में चलती नूरा-कुश्ती, राजनीतिक लाभ ने तोड़े प्रदेश के सपने!

वहीं, SDM ने कहा कि मिलावटखोरी पर लगान लगाने के लिए छापेमारी और सैंपलिंग लेने का काम लगातार जारी रहेगा. इस दौरान कहीं भी अगर कोई गड़बड़ी करते पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि बाजारों में भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा और कोरोना के नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 18, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details