उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में अतिक्रमण पर 'प्रहार', मुख्य बाजार में चला बुलडोजर - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बुधवार 11 मई को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान हरकी पैड़ी इलाके के मुख्य बाजार में कई अतिक्रमणों को बुलडोजर से ध्वस्त भी किया गया. प्रशासन ने पहले ही व्यापारियों को इसके बारे में नोटिस जारी कर दिया था. इसके बाद भी कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया. इस वजह से पुलिस-प्रशासन की टीम को ये कार्रवाई करनी पड़ी.

haridwar
हरिद्वार में अतिक्रमण पर 'प्रहार'

By

Published : May 11, 2022, 1:08 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड में भी सरकार का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों पर गरजने लगा है. आज 11 मई को हरिद्वार के कई इलाकों में भी अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. सुबह करीब 11 बजे पुलिस और प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर हरकी पैड़ी इलाके में पहुंची. दुकानों के आगे सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया. हालांकि कुछ व्यापारियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की विरोध भी किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चल पाई.

पुलिस और प्रशासन ने पहले ही हरकी पैड़ी इलाके में व्यापारियों को आगाह कर दिया था कि बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिन व्यापारियों ने दुकानों के बाहर सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है, वो समय रहते अपना अतिक्रमण या तो खुद हटा लें, वरना प्रशासन बुलडोजर से उसे ध्वस्त कर देगा. कुछ व्यापारियों ने तो प्रशासन की इस चेतावनी को गंभीरता से लिया और समय रहते अतिक्रमण हटा लिया था. जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया था, उन पर बुधवार को कार्रवाई की गई और बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.
पढ़ें-चंपावत उपचुनाव: डीएम ने मतदान जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी

हरिद्वार डीएम और एसएसपी के आदेश पर बुधवार को पुलिस-प्रशासन की टीम को जहां पर भी अतिक्रमण मिला, उसे साथ के साथ तोड़ दिया गया. हालांकि इस दौरान पुलिस-प्रशासन की टीम को व्यापारियों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details