उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: रमजान में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर प्रशासन मुस्तैद - ramzan in lockdown haridwar news

रमजान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. मामले में मुस्लिम धर्मगुरुओं का भी पूरा सहयोग प्राप्त है.

हरिद्वार कोरोना लॉकडाउन समाचार , haridwar corona lockdown updates
रमजान में किया जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.

By

Published : Apr 26, 2020, 2:37 PM IST

हरिद्वार:लॉकडाउन के बीच रमजान का महीना शुरू हो चुका है. रमजान में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई उल्लंघन न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिला प्रशासन ने रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों से घरों में ही रहकर नमाज पढ़ने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए बकायदा मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं के साथ जिला प्रशासन ने बैठक भी की है.

रमजान में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर प्रशासन मुस्तैद.

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इस बात पर अपनी सहमति जताई है. वहीं कई जगह मुस्लिम समुदाय के लोग क्वारंटाइन में हैं. इनके लिए जिला प्रशासन ने रोजा खोलने के समय पर भी खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि रोजा रखने वाले लोगों के लिए भी सुबह चार बजे और शाम रोजा खुलने के समय पर भी खाने पीने का पूरा इंतजाम जिला प्रशासन ने किया है.बता दें कि शनिवार सुबह भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और मार्केट में कई दुकानें खुलने पर पुलिस प्रशासन को जबरन दुकानों को बंद कराना पड़ा था.

यह भी पढ़ें-बाबा केदार की उत्सव डोली केदारनाथ धाम के लिए रवाना

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार कोरोना के हॉट स्पॉट में आ गया है, इसी के चलते यहां खाने पीने से संबधित आवश्यक दुकानें ही खोलने के आदेश है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी दुकाने खुली रहेंगी. शहरी क्षेत्र में केवल आवासीय कॉलोनियों में बनी दुकानें तय समय से खुली रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details