हरिद्वार: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य में 31 तारीख तक लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं. लेकिन हरिद्वार में अभी भी लोग सड़कों पर लगातार आवाजाही करते दिखे. इसी को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने जिले में सोमवार यानी आज से धारा 144 लागू कर दी है. प्रशासन ने स्थानीय निवासियों को सख्त हिदायत दी है कि बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले. अनावश्यक बाहर निकलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि एसएसपी के निर्देश के बाद हरिद्वार के तमाम क्षेत्रों को जोन और सेक्टरों में बांटा गया है और सभी जगह पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें, जिन लोगों को मेडिकल या जरूरी सामान खरीदना है, उन्हीं लोगों को बाहर निकलने दिया जा रहा है. बाकी जो भी लोग बिना वजह बाहर घूम रहे हैं, उन्हें जागरुक किया जा रहा है. साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 188 के तहत हम उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे, जो बिना वजह घरों से बाहर निकल रहे हैं और उनकी गाड़ियों को भी सीज किया जाएगा.