उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में हो रहा था अवैध खनन, दो क्रेशर हुए सीज - two stone crusher seized in Laksar

पथरी और भोगपुर क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर की गई छापेमारी के दौरान प्रशासन ने दो स्टोन क्रेशरों को सीज किया.

लक्सर में दो स्टोन क्रेशर सीज two stone crusher seas in Laksar
सीज स्टोन क्रेशर

By

Published : Dec 27, 2019, 8:27 PM IST

लक्सर: नगर के पथरी और भोगपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम कुसुम चौहान ने राजस्व विभाग की टीम के साथ स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी की. इस दौरान दो स्टोन क्रेशरों पर अवैध खनन सामग्री मिली. जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया है.

दो स्टोन क्रेशर सीज.

ये भी पढ़ें:हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड ने मारी बाजी, वाणिज्य और उद्योग में बना नंबर वन

एडीएम हरिद्वार कुसुम चौहान ने बताया की कई दिनों से इन दोनों स्टोन क्रेशरों पर अवैध खनन करने और खनन सामग्री को ठिकाने लगाने की सूचना मिल रही थी.

जिसके चलते शुक्रवार को एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई की. जिसके तहत 2 स्टोन क्रेशरों को सीज किया गया है. साथ ही बताया कि आगे भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details