रुड़की: लॉकडाउन के बीच सर्च अभियान में प्रशासन ने हाल-फिलहाल अन्य जगहों से आए जमातियों को पिरान कलियर स्थित विभिन्न गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया है. करीब 357 लोगों को अलग-अलग गेस्ट हाउसों में क्वारंटाइन किया गया है. जहां उनके खाने-पीने के साथ अन्य जरूरत को पूरा किया जा रहा है. वहीं, प्रशासनिक उच्चाधिकारी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, तब्लीगी जमात से जुड़े करीब 357 लोगों को पिरान कलियर स्थित अलग-अलग गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया है. सभी लोगों की स्क्रीनिंग और टेस्ट लगातार की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से लेकर संबंधित विभाग भी लगातार सतर्कता बरत रहे है. वहीं, इस बाबत रुड़की उपर उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने पिरान कलियर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.