लक्सरःउत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लक्सर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रशासन ने प्रधानों को बाहर से आए हुए प्रवासी लोगों को क्वारंटाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए. साथ ही कोई भी व्यक्ति बाहर से गांव में प्रवेश करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए कहा.
बता दें कि लक्सर क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे. शनिवार को लक्सर कोतवाली में एसडीएम पूरण सिंह राणा ने क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों की एक बैठक ली.