उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: दशहरे में नहीं होगा मेले का आयोजन, प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध - Haridwar latest news

हरिद्वार जिला प्रशासन ने दशहरे के मौके पर लगने वाले मेलों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

administration-ban-dussehra-fairs-in-haridwar
दशहरे के मेलों पर प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

By

Published : Oct 23, 2020, 8:06 PM IST

हरिद्वार: त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोरोना के मद्देनजर इस बार हरिद्वार जिले में दशहरा पर्व पर लगने वाले मेलों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.

जिलाधिकारी सी. रविशंकर का कहना है कि कोविड-19 को देखते हुए हरिद्वार में सिर्फ एक स्थान पर ही रामलीला करने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद अब दशहरे पर भी भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए मेलों पर प्रतिबंध लगाने का जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है.

दशहरे के मेलों पर प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

पढ़ें-देश की सुरक्षा के लिए NSA अजीत डोभाल ने किया हवन, पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे
उन्होंने कहा दशहरा से लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी है, इसलिए लोग घर बैठे दशहरा देख सकते हैं. जिला प्रशासन द्वारा आयोजन समितियों को निर्देशित किया गया है कि अगर वो चाहे तो लोकल चैनल, फेसबुक लाइव, यूट्यूब लाइव आदि सोशल मीडिया के माध्यम से मेले का प्रसारण कर सकते हैं. वहीं, इस दौरान जिलाधिकारी ने त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details