उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, कहा-बचाव के लिए करें ये काम

protection against dengue लक्सर में डेंगू के खिलाफ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. दोनों विभाग आपस में समन्वय बनाकर लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक कर रहे हैं. साथ ही डेंगू से बचाव के लिए कर्मचारियों को गली मोहल्लों में छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 8:48 AM IST

डेंगू को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में बरसात चलते इन दिनों डेंगू के खतरे को देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क नजर आ रहा है. लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने कर्मचारियों के साथ नगर में डेंगू ड्राइव अभियान चलाया. इस दौरान लोगों के घरों में जाकर गमले, कूलर, नालियों व आसपास के इलाकों में गड्ढों में रुके पानी की जांच की गई. कई जगह से पानी का सैंपल भी लिया गया. इसके अलावा लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया है.

वहीं दोनों अधिकारियों ने बताया कि डेंगू जानलेवा है और इससे बचने के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है. रुके हुए पानी में डेंगू का लार्वा पनप सकता है. वही इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि लोग अपने कूलर का पानी बदलते रहे. कहीं भी किसी भी बर्तन, गमले, पुराने टायर आदि व आसपास बने गड्ढों में पानी इकट्ठा ना होने दें. इसी के चलते लक्सर नगर से लेकर आसपास के क्षेत्रों में भी कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के निर्देश भी दिए गए.
पढ़ें-कोटद्वार में मरीजों की लगी भीड़, जल जनित रोगों से प्रभावित रोगियों की संख्या बढ़ी

वहीं डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि लक्सर में 25 टीमें और खानपुर क्षेत्र में 11 स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर डेंगू की जांच कर रहे हैं. साथ ही साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें, क्योंकि डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है. सावधानी न बरती जाए तो डेंगू जानलेवा भी साबित हो सकता है. इसलिए अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे, साथ-साथ लोगों को भी डेंगू के बारे में जानकारी दें.

Last Updated : Jul 31, 2023, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details