उत्तराखंड

uttarakhand

ये कैसा अतिक्रमण हटाओ अभियान: अपर रोड पर कई बार कार्रवाई, निचले बाजार पर एक्शन से परहेज क्यों?

By

Published : Jul 1, 2022, 2:36 PM IST

हरिद्वार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यहां प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, अपर रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कई बार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन निचले बाजार पर अधिकारी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा पा रहे हैं.

Haridwar encroachment removal campaign
अतिक्रमण हटाओ अभियान

हरिद्वार:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच अबकांवड़ यात्रा भी शुरू होने जा रही है. जिसके मद्देनजर हरिद्वार में प्रशासन का पीला पंजा सड़क पर निकल पड़ा है. आज भी शिव मूर्ति चौक से ललिता राव फूल की तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, लेकिन बड़ी बात ये रही कि सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले मोती बाजार इलाके में प्रशासन अतिक्रमण हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. जबकि, यहीं पर भीड़ भाड़ रहती है और अतिक्रमण भी ज्यादा है. अतिक्रमण अभियान के बावजूद एक बार भी पुलिस या प्रशासन के अधिकारियों ने इस बाजार में जाने की जरूरत नहीं समझी.

बता दें कि अगले दो हफ्ते के बाद हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है. कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते बाजारों में किसी तरह की कोई दिक्कत पेश न आए. इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने शिव मूर्ति से लेकर भीमगोड़ा तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इससे पहले भी चलाए गए अभियान के दौरान टीम ने अपर रोड समेत इससे लगने वाले बाजारों में निर्धारित सीमा से बाहर लगी दुकानों को हटवाया था, लेकिन फिर दोबारा यह दुकानें लग गई थी.

अतिक्रमण हटाओ अभियान.

ये भी पढ़ेंः...जब बड़ा सा हथौड़ा लेकर अतिक्रमणकारी को मारने पहुंचा सरकारी गाड़ी का ड्राइवर

जिसके बाद गुरुवार से फिर अभियान शुरू कर इन्हें हटाने की कवायद शुरू कर दी है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि प्रशासन को नीचे स्थित बाजार में किए गए अवैध अतिक्रमण शायद नजर ही नहीं आ रहे हैं. आलम ये है कि यहां पर 5 फुट तक पैदल मार्ग को व्यापारियों की ओर से दुकानें लगाकर कब्जाया गया है, लेकिन इस तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. जबकि सबसे ज्यादा कांवड़ियों की भीड़ इसी निचले बाजार में होती है. वहीं, मामले में आला अधिकारियों का कहना है कि अगली बार इस क्षेत्र से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा, लेकिन प्रशासन का अगली बार पता नहीं कब आएगा?

ये भी पढ़ेंःकांवड़ मेले से पहले एक्शन में हरिद्वार प्रशासन, चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

क्या कहते हैं अधिकारी: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि शहर के व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने के संबंध में कई दौर की वार्ता की गई. व्यापारी भी अतिक्रमण हटाने के लिए राजी हैं. पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई तब होती है, जब कुछ लोग अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग नहीं करते हैं. कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है. ऐसे में अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई अब आगे जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details