हरिद्वार:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच अबकांवड़ यात्रा भी शुरू होने जा रही है. जिसके मद्देनजर हरिद्वार में प्रशासन का पीला पंजा सड़क पर निकल पड़ा है. आज भी शिव मूर्ति चौक से ललिता राव फूल की तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, लेकिन बड़ी बात ये रही कि सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले मोती बाजार इलाके में प्रशासन अतिक्रमण हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. जबकि, यहीं पर भीड़ भाड़ रहती है और अतिक्रमण भी ज्यादा है. अतिक्रमण अभियान के बावजूद एक बार भी पुलिस या प्रशासन के अधिकारियों ने इस बाजार में जाने की जरूरत नहीं समझी.
बता दें कि अगले दो हफ्ते के बाद हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है. कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते बाजारों में किसी तरह की कोई दिक्कत पेश न आए. इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने शिव मूर्ति से लेकर भीमगोड़ा तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इससे पहले भी चलाए गए अभियान के दौरान टीम ने अपर रोड समेत इससे लगने वाले बाजारों में निर्धारित सीमा से बाहर लगी दुकानों को हटवाया था, लेकिन फिर दोबारा यह दुकानें लग गई थी.
ये भी पढ़ेंः...जब बड़ा सा हथौड़ा लेकर अतिक्रमणकारी को मारने पहुंचा सरकारी गाड़ी का ड्राइवर