उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में कश्मीर फाइल्स का क्रेज, लोगों ने फिल्म देख लगाये कश्मीर हमारा है के नारे - Kashmir Files in Haridwar

हरिद्वार में कश्मीर फाइल्स के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं. नशा मुक्त हरिद्वार संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी.

activists-of-the-drug-free-organization-watched-kashmir-files-in-haridwar
हरिद्वार में कश्मीर फाइल्स का क्रेज

By

Published : Mar 21, 2022, 3:34 PM IST

हरिद्वार: कश्मीर फाइल्स का क्रेज लोगों में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हरिद्वार के क्षेत्रों में लोगों को अभी भी कश्मीर फाइल्स की टिकटें नहीं मिल रही हैं. सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं. वहीं, लोगों में द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए काफी उत्साह है. हरिद्वार में नशा मुक्त हरिद्वार का अभियान चला रहे संगठन विचार जागृति मंच ने हरिद्वार स्थित वेव सिनेमा में मूवी देखने के बाद भारत माता और वंदे मातरम के नारे लगाए.

नशा मुक्त हरिद्वार संगठन की पूरी टीम मूवी देखने गयी. जिसके बाद टीम ने कश्मीर हमारा है के नारे भी लगाए. संगठन विचार जागृति मंच के पदाधिकारी ने बताया काफी मुश्किल से उन्हें इस फिल्म की टिकटें मिलीं. उन्होंने कहा हमारा सभी से अनुरोध है कि वह इस फिल्म को जरूर देखें.

पढ़ें-राज्यपाल ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ, धामी रहे मौजूद

नशा मुक्त हरिद्वार संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस फिल्म में सच्चाई दिखाई गई है. जिस कश्मीर के लिए हमारे हजारों हिंदू भाइयों ने बलिदान दिया है, वह इस फिल्म में दिखाया है.

पढ़ें-CM को हराने वाले भुवन कापड़ी का EXCLUSIVE INTERVIEW, बोले- धामी का खेल जनता ने बिगाड़ा

बता दें कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे सन्डे भी धुआंधार कमाई की है. अब तक ये फिल्म सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है. कुल मिला कर ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. 10 दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो झंडे गाड़े हैं वो ऐतिहासिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details