रुड़की: हाई कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सैनी द्वारा हाईकोर्ट के आदेश का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार जिले के 32 शिक्षकों के सभी दस्तावेजों की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. ब्लॉक स्तर पर उपशिक्षा अधिकारी समेत तीन लोगों की कमेटी जांच करेगी. वहीं, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी पाने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर शिक्षा विभाग सैकड़ों शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
बता दें कि हाई कोर्ट द्वारा जन याचिका की सुनवाई करते हुए एक शिक्षक के प्रमाण-पत्र की जांच के आदेश दिए गए थे जिसमें प्रमाण पत्रों में खामियां पाई गईं थी. जिसके बाद हाई कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला हरिद्वार बेसिक से जुड़े सभी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
यही नहीं शिक्षा विभाग को तत्काल इस मामले में एक कमेटी बनाकर सभी शिक्षकों की जांच के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सिंह सैनी द्वारा ब्लॉक स्तर पर तीन सदस्यों की एक कमेटी तैयार की गई है जो प्रत्येक शिक्षक के दस्तावेजों की जांच करेगी.