उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी, दो मेडिकल स्टोर्स पर हुई कार्रवाई - Raids on Laksar Medical Stores

लक्सर क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की. इस दौरान दो मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद कराया गया.

Drug Inspector raids in Laksar
लक्सर में ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी

By

Published : May 20, 2022, 10:09 PM IST

Updated : May 20, 2022, 10:29 PM IST

लक्सर:क्षेत्र के रायसी कुड़ी भगवानपुर में ड्रग स्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान मेडिकल स्वामियों में खलबली मची रही. लक्सर के कुड़ी भगवानपुर और लक्सर में अनियमितताएं पाए जाने पर दो मेडिकल स्टोर बंद कराये गये.

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि लक्सर क्षेत्र से लगातार नारकोटिक्स दवाइयों को युवाओं को बिना डॉक्टर के पर्चे के बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके संबंध में शुक्रवार को उनके द्वारा मेडिकल स्टोर पर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें खामियां पाए जाने पर मेडिकल स्टोर स्वामियों को सचेत किया गया था. साथ ही बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा प्रतिबंध दवाइयों को न बेचे जाने के निर्देश दिए गए थे. मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी कहा गया था.

लक्सर में ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी

पढ़ें-हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, शांतिकुंज में डॉ प्रणव पंड्या से की मुलाकात

इसी क्रम में लक्सर के कुड़ी भगवानपुर आयरन मेडिकल स्टोर और लक्सर में खन्ना मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं पाए जाने पर दोनों मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया गया है. उन्होंने कहा युवा पीढ़ी नशे की प्रवृत्ति की ओर बढ़ती जा रही है. नशे पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर मेडिकल स्टोर पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है, जो कि आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : May 20, 2022, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details