हरिद्वार: कनखल पुलिस ने हरिद्वार लक्सर मार्ग पर बने रेस्टोरेंट और ढाबों में अभियान चलाकर शुक्रवार देर शाम शराब पी रहे लोगों को खदेड़ दिया. साथ ही शराब परोसने वाले संचालकों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कनखल पुलिस ने तीन रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको हिरासत में लेकर चालान कर दिया. पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई से शराब पीने वालों से लेकर रेस्टोरेंट संचालकों में अफरा तफरी मची रही.
सूचना मिलने पर जा धमकी पुलिस: कनखल थाना पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि जगजीतपुर लक्सर रोड पर स्थित कई रेस्टोरेंट और ढाबा संचालक अपने यहां ग्राहकों को बिठाकर खाने के साथ शराब भी परोस रहे हैं. कई रेस्टोरेंट संचालक शराब पीने के लिए ग्राहकों को जगह भी मुहैया करा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कनखल नरेश राठौड़ ने शुक्रवार देर श्याम इलाके में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एसओ नरेश राठौड़ ने एक-एक कर रेस्टोरेंट और ढाबे को जब खंगालना शुरू किया तो कई लोग शराब पीते हुए मिले. पुलिस ने जब लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने रेस्टोरेंट संचालकों की शह पर शराब पीने की जानकारी दी.