उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में अवैध रूप से शराब परोसने वाले होटल ढाबों पर एक्शन, तीन संचालकों का किया चालान - रेस्टोरेंट संचालकों का किया चालान

हरिद्वार लक्सर मार्ग पर संचालित ढाबों और रेस्टोरेंटों पर कनखल पुलिस के द्वारा छापा मारा गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों पर अवैध रूप से शराब परोसने पर उनका चालान किया गया. भविष्य में उसे ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी.

Police raided restaurants and dhabas
शराब परोसने पर रेस्टोरेंट संचालकों का चालान काटा दी सख्त हिदायत

By

Published : Mar 18, 2023, 9:50 AM IST

हरिद्वार: कनखल पुलिस ने हरिद्वार लक्सर मार्ग पर बने रेस्टोरेंट और ढाबों में अभियान चलाकर शुक्रवार देर शाम शराब पी रहे लोगों को खदेड़ दिया. साथ ही शराब परोसने वाले संचालकों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कनखल पुलिस ने तीन रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको हिरासत में लेकर चालान कर दिया. पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई से शराब पीने वालों से लेकर रेस्टोरेंट संचालकों में अफरा तफरी मची रही.

सूचना मिलने पर जा धमकी पुलिस: कनखल थाना पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि जगजीतपुर लक्सर रोड पर स्थित कई रेस्टोरेंट और ढाबा संचालक अपने यहां ग्राहकों को बिठाकर खाने के साथ शराब भी परोस रहे हैं. कई रेस्टोरेंट संचालक शराब पीने के लिए ग्राहकों को जगह भी मुहैया करा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कनखल नरेश राठौड़ ने शुक्रवार देर श्याम इलाके में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एसओ नरेश राठौड़ ने एक-एक कर रेस्टोरेंट और ढाबे को जब खंगालना शुरू किया तो कई लोग शराब पीते हुए मिले. पुलिस ने जब लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने रेस्टोरेंट संचालकों की शह पर शराब पीने की जानकारी दी.

इन रेस्टोरेंट संचालकों का किया चालान: एसओ नरेश राठौड़ ने रेस्टोरेंट संचालकों की क्लास ली. इसके बाद उन्हें भविष्य में शराब नहीं परोसने की चेतावनी दी. एसओ ने बताया कि द- विलेज रेस्टोरेंट के संचालक शिवकुमार पुत्र रिशिपाल निवासी पंजनहेड़ी, अमृतसरी रेस्टोरेंट के संचालक दीपक पुत्र सोहनलाल निवासी जगजीतपुर और गुनसोला रेस्टोरेंट के संचालक अजय पुत्र समन सिंह निवासी पीपल डाली टिहरी गढ़वाल हाल निवासी जगजीतपुर के खिलाफ पुलिस ने कानून के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया.
यह भी पढ़ें:Haridwar Crime: हरिद्वार में अवैध पिस्टल के साथ आईटीआई का छात्र गिरफ्तार, उगले अहम राज

आगे भी जारी रहेगा यह अभियान: एसओ ने बताया कि पच्चीस से तीस लोगों का चालान कर उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया. रेस्टोरेंट और ढाबों में शराब परोसने के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा. रेस्टोरेंट संचालक को सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में यदि कोई शराब पिलाता हुआ मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details