हरिद्वार: जिले में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण ने प्रशासन के साथ पुलिस की भी नींद उड़ाई हुई है. ऐसे में शनिवार से प्रशासन ने हरिद्वार के अलग-अलग स्थानों पर सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. जिसके तहत बैरागी कैंप क्षेत्र में स्थित सिंचाई विभाग (Irrigation Department) की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. वहीं, इस कार्रवाई के इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.
बता दें कि हर 6 साल में कुंभ के दौरान हरिद्वार में सरकारी भूमि पर किए गए तमाम अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जाता है. लेकिन इस बार प्रशासन ने कुंभ का इंतजार न करते हुए अभी से सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसे शनिवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में सिंचाई विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.