रुड़की: हरिद्वार जिले में फर्जी शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. अभी तक जिले में करीब 25 फर्जी शिक्षक नप चुके हैं. बीते दिनों चार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. वहीं एसआईटी की रडार पर अभी भी कई ऐसे शिक्षक हैं, जिन पर गाज गिरनी बाकी है. जिनके खिलाफ एसआईटी की जांच चल रही है.
रुड़की ब्लॉक में तैनात चार शिक्षकों के निवास प्रमाण पत्र एसआईटी और फिर विभागीय जांच में फर्जी पाए गए हैं. अपना पक्ष नहीं रखने पर इन चारों शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है. एक साथ चार शिक्षकों की सेवा समाप्त होने से शिक्षा विभाग में खलबली मच गई.
पढ़ें-कोटद्वार में फैक्ट्री में सो रहे 2 मजदूरों को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत
इन चार समेत अभी तक कुल करीब 25 शिक्षक एसआईटी की जांच में फर्जी निकल चुके हैं. इसके बाद इनकी सेवाएं समाप्त करते हुए मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. इनमें से अधिकतर शिक्षकों ने कार्रवाई के बाद हाईकोर्ट की शरण ली है, जहां कई मामले विचाराधीन हैं.
इस मामलों में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सैनी ने कहा कि जांच में कई शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. जिसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है. इसके अलावा कई शिक्षकों के खिलाफ एसआईटी की जांच चल रही है. जांच में जिस भी शिक्षक के प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाएंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.