हरिद्वारः विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता एवं राम जन्मभूमि आंदोलन (Ram Janmabhoomi) में प्रमुख भूमिका निभाने वाले प्रखर वक्ता आचार्य धर्मेंद्र की अस्थियां आज हरिद्वार पहुंच जाएगी. कल सुबह उनकी अस्थियां हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर गंगा में विसर्जित कर दी जाएगी. उनके कुल पुरोहित गोपाल तुम्बडिया विधि विधान के साथ अस्थि प्रवाह से संबंधित कर्मकांड संपन्न कराएंगे.
बता दें कि श्री पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र महाराज का बीती 10 सितंबर को जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था. आचार्य धर्मेंद्र पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे. उन्हें 28 अगस्त को जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने पर डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और बीती सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस (Acharya Swami Dharmendra Passed away) ली.
सवाई मान सिंह अस्पताल में स्वामी धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर रखा गया था. डॉक्टरों की मानें तो आचार्य स्वामी धर्मेंद्र को मल्टीपल ऑर्गन इश्यू थे और उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखा गया था. कुछ समय पहले तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर के सहारे इलाज दिया जा रहा था. उनकी स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही थी. जिसके बाद उन्होंने देह त्याग दिया.
ये भी पढ़ेंःआचार्य धर्मेंद्र महाराज पंचतत्व में हुए विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब