हरिद्वार: कुंभ नगरी हरिद्वार में महाकुंभ के प्रारंभ होते ही में हर तरफ धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं. अखाड़ों में धर्मध्वजा की स्थापना और पेशवाईयां निकल रही हैं. जिस क्रम में आज निरंजनी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर ने नगर भ्रमण किया, जो कनखल आद्य शक्ति आश्रम से शुरू होकर दक्षिण काली मंदिर पर समाप्त हुआ.
आज निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी का छावनी प्रवेश हुआ. जिससे पहले दोनों ही आचार्य महामंडलेश्वर की नगर पेशवाई निकाली गई. इस दौरान निरंजनी अखाड़े के सचिव और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पूरी ने कहा कि अखाड़े की परंपरा के अनुसार आज निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर उतरौला नगर भ्रमण किया जाता है.