उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ: निरंजनी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर ने किया नगर भ्रमण - Haridwar Mahakumbh Latest News

आज निरंजनी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर ने नगर भ्रमण किया.

acharya-mahamandaleshwar-of-niranjani-and-anand-akhara-done-nager-bhraman
निरंजनी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर ने किया नगर भ्रमण

By

Published : Apr 2, 2021, 4:19 PM IST

हरिद्वार: कुंभ नगरी हरिद्वार में महाकुंभ के प्रारंभ होते ही में हर तरफ धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं. अखाड़ों में धर्मध्वजा की स्थापना और पेशवाईयां निकल रही हैं. जिस क्रम में आज निरंजनी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर ने नगर भ्रमण किया, जो कनखल आद्य शक्ति आश्रम से शुरू होकर दक्षिण काली मंदिर पर समाप्त हुआ.

निरंजनी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर ने किया नगर भ्रमण

आज निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी का छावनी प्रवेश हुआ. जिससे पहले दोनों ही आचार्य महामंडलेश्वर की नगर पेशवाई निकाली गई. इस दौरान निरंजनी अखाड़े के सचिव और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पूरी ने कहा कि अखाड़े की परंपरा के अनुसार आज निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर उतरौला नगर भ्रमण किया जाता है.

पढ़ें-आज से 6 माह के लिए खुला गंगोत्री नेशनल पार्क, पार्क प्रशासन को अच्छी आय की उम्मीद

नगर भ्रमण के साथ आचार्य महामंडलेश्वर मेला छावनी में प्रवेश करेंगे. वहीं, नगर भ्रमण के दौरान अखाड़े सचिव रामरतन गिरी ने बताया कि आज निरंजनी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वरों की पेशवाई बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली जा रही है. जिसके साथ ही दोनों आचार्य महामंडलेश्वर कुम्भ मेला छावनी में प्रवेश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details