हरिद्वार: आज समाज केवल पुरुष या स्त्री दो वर्गों में ना बंट कर, थर्ड जेंडर को भी मान्यता दे रहा है. जिसका जीता जागता उदाहरण किन्नर अखाड़ा है. कोर्ट और सरकार की पहल पर अब थर्ड जेंडर को भी समान अधिकार प्राप्त हैं. किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी आज हरिद्वार के महिला महाविद्यालय में पहुंची. जहां कॉलेज की अध्यापिकाओं और छात्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
महिला महाविद्यालय पहुंची किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि किसी भी समाज ओर देश के उत्थान के लिय शिक्षा बहुत आवश्यक है. शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है. उन्होंने कहा कि वैसे भी कहा गया है कि किसी भी देश या समाज को अगर आगे बढ़ना है, तो उस समाज या देश की मां या महिला को शिक्षित होना आवश्यक है, क्योंकि मां ही एक बालक की पहली शिक्षक होती है.