हरिद्वार:पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उनके जन्मदिन को हर साल जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, योग गुरू बाबा रामदेव सहित अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं उनके जन्म दिवस के मौके पर 11 पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया.
बता दें कि जड़ी-बूटी दिवस पर पतंजलि योगपीठ पहुंची उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उत्तराखंड जड़ी-बूटियों वाला राज्य है. वहीं अचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में ही मनाया जा रहा है. राज्यपाल ने ये भी कहा कि उत्तराखंड का हर व्यक्ति स्वस्थ और निरोगी रहे. उन्होंने कहा कि जड़ी बूटियों को बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है, पूरी दुनिया आयुर्वेद को मानती है और जिसकी पहचान बाबा रामदेव ने कराई है, इसके लिए बहुत-बहुत साधुवाद.