उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पतंजलि CEO आचार्य बालकृष्ण ऋषिकेश AIIMS में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

आज दोपहर पतंजलि ऑफिस में काम करते हुए बालकृष्ण ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें भूमानंद हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां से उन्हें ऋषिकेश AIIMS रेफर कर दिया गया

आचार्य बालकृष्ण

By

Published : Aug 23, 2019, 3:56 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 6:46 PM IST

हरिद्वार:योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का सीने में दर्द की शिकायत के बाद ऋषिकेश AIIMS में इलाज चल रहा है. जहां सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम उनके उपचार में जुटी हुई है. इससे पहले उन्हें हरिद्वार में ही भूमानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश AIIMS के लिये रेफर कर दिया गया.

आचार्य बालकृष्ण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने वीवीआईपी रूट तैयार किया. जिसके बाद उन्हें भूमानंद अस्पताल से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया. इस दौरान सभी रास्तों को ब्लॉक किया गया था. जिसके कारण आचार्य बालकृष्ण को 11 से 12 मिनट के भीतर ही ऋषिकेश पहुंचा दिया गया.

पढ़ें-शिव की जटाओं से निकलते ही गंगा ने यहां धरती को किया था स्पर्श, जानें गंगोत्री धाम की मान्यता

आचार्य बालकृष्ण की हालत को देखते हुए बाबा रामदेव भी अस्पताल पहुंचे. शुक्रवार दोपहर पतंजलि ऑफिस में काम करते हुए बालकृष्ण ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें भूमानंद हॉस्पिटल ले जाया गया.

आचार्य बालकृष्ण ऋषिकेश AIIMS में भर्ती

पढ़ें-अब कैश का न होने का नहीं चलेगा बहाना, पुलिस ई-चालान मशीन से वसूलेगी जुर्माना

बता दें कि बालकृष्ण ने रामदेव के साथ मिलकर हरिद्वार में आचार्यकुलम की स्थापना की थी. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान से भी जुड़े हैं. बालकृष्ण ने संस्कृत में आयुर्वेदिक औषधियों और जड़ी-बूटियों के ज्ञान में निपुणता हासिल की है और इसका प्रचार-प्रसार का कार्य भी करते रहे हैं. आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ के आयुर्वेद केंद्र के माध्यम से पारंपरिक आयुर्वेद पद्धति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है. बालकृष्ण ने आयुर्वेदिक औषधियों से सम्बंधित कई पुस्तकें भी लिखी हैं.

Last Updated : Aug 23, 2019, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details