हरिद्वार:देशभर में महानवमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. जगह-जगह भक्तों ने कन्या पूजन कर मां भगवती से सुख शांति की कामना की. इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी हरिद्वार में कन्या पूजन कर देश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस दौरान खास बात ये रही कि आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों की कन्याओं को पूजन के लिए बुलाया था.
शारदीय नवरात्र पर आचार्य बालकृष्ण ने किया कन्या पूजन, दिए उपहार - shardiya navratri 2022
शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी हरिद्वार में कन्या पूजन कर देश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं को भोजन कराया.
![शारदीय नवरात्र पर आचार्य बालकृष्ण ने किया कन्या पूजन, दिए उपहार shardiya navratri 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16554026-thumbnail-3x2-uk.jpg)
इस दौरान आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balakrishna) ने कहा कि सनातन संस्कृति हमेशा महिलाओं का सम्मान करने की सीख देती है. इसलिए ही नवरात्रि पर्व के दौरान मां भगवती के नौ रूपों की पूजा की जाती है. पूजा के बाद भी कन्याओं का पूजन किया जाता है. उसके बाद नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं को भोजन कराया जाता है. इससे हमें नारी शक्ति का सम्मान करने सीख मिलती है.
आपको बता दें कि पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण और स्वामी रामदेव द्वारा हर साल नवरात्रि के अवसर पर कन्याओं का पूजन किया जाता है. उसके बाद उन्हें भोजन और उपहार भी भेंट किए जाते हैं.