उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में गंगा किनारे आयोजित हुआ ओमकारेश्वर महायज्ञ, आचार्य बालकृष्ण ने की शिरकत - Omkareshwar Mahayagya on banks Haridwar Ganga

Omkareshwar Mahayagya in Haridwar हरिद्वार में आज ओमकारेश्वर महायज्ञ का आयोजन किया गया. ओमकारेश्वर महायज्ञ में आचार्य बालकृष्ण भी शामिल हुए. ओमकारेश्वर महायज्ञ नेपाल के बाल योगी चंद्रदेव महाराज की अगुवाई में किया जा रहा है. इसके लिए नेपाल से 300 लोगों का दल भारत पहुंचा है.

Etv Bharat
हरिद्वार में गंगा किनारे आयोजित हुआ ओमकारेश्वर महायज्ञ

By

Published : Aug 19, 2023, 6:05 PM IST

हरिद्वार: शनिवार को धर्म नगरी हरिद्वार में गंगा किनारे ओमकारेश्वर महायज्ञ शुरू किया गया. विश्व में सनातन धर्म की पुनर्स्थापना के उद्देश्य से किए जा रहे इस यज्ञ को नेपाल के बाल योगी चंद्रदेव महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है. जिसके लिए नेपाल से 300 लोगों का दल हरिद्वार प्रवास पर आया है. 3 दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ का उद्देश्य सनातन वैदिक धर्म कब की पुनर्स्थापना के साथ-साथ जनकल्याण है. जिसके लिए नेपाल और भारत में 18 महायज्ञ किए जाने हैं.

आयोजकों की मानें तो 14 महायज्ञ एकल रूप में नेपाल में संपन्न कराए गए, जबकि चार यज्ञ भारत में किए गए. जिसमें रामेश्वरम, दिल्ली का यमुना घाट और अब हरिद्वार का गंगा तट पर यज्ञ किया जा रहा है. आयोजकों के अनुसार यह पहली बार है कि सार्वजनिक रूप से इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कोई भी आकर महायज्ञ के दिव्य दर्शन कर सकता है. पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महायज्ञ के शुभारंभ पर पहुंचे. उन्होंने इस यज्ञ को जनकल्याण के लिए एक सार्थक पहल बताया. उन्होंने कहा बाल योगी महाराज शरीर से भले ही निर्बल हो लेकिन दिव्य आत्मा के रूप में वह मानवता की सेवा कर रहे हैं.

पढ़ें-क्रौंच पर्वत पर कार्तिक स्वामी मंदिर में महायज्ञ का शुभारंभ, 362 गांवों के हैं ईष्ट देव

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा ओंकारेश्वर महायज्ञ विश्व शांति के लिए आयोजित आध्यात्मिक यज्ञ है. महायज्ञ का आयोजन जनकल्याण के लिए एक सार्थक पहल है. सनातन वैदिक संस्कृति के यथार्थ रूप को दोबारा वापस लाने के लिए यज्ञ किया जा रहा है. शनिवार को गंगा किनारे आयोजित ओमकारेश्वर महायज्ञ के शुभारंभ पर एसएसपी अजय सिंह भी शामिल होने पहुंचे. इस दौरान एसएसपी ने काफी समय अध्यात्म में गुजारा. साथ ही उन्होंने योगी चंद्रदेव महाराज का आशीर्वाद भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details