हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दुर्घटना के बाद पुलिस से हुई तू तू-मैं मैं बुधवार को हंगामे में बदल गई. भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए. भाजपाइयों का कहना था कि उनके साथ बदसलूकी करने वाले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाए. हंगामे की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने हंगामा कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्ता करने के बाद मामले को बमुश्किल शांत कराया.
दरअसल, मंगलवार देर रात कनखल के चौक बाजार इलाके में बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी थी. विवाद बढ़ा तो मामला थाने तक पहुंच गया. वहां तैनात दारोगा धनीराम शर्मा ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्ष के लोगों को थाने में रुकने को कहा, जबकि साथ आई भीड़ के लोगों को थाने से बाहर जाने को कहा. बस दारोगा की इसी बात से भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए रात में तो पुलिस की सख्ती के चलते सभी लोग वापस लौट गए, लेकिन बुधवार दोपहर बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा नेता हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दोबारा थाने पहुंचे और वहां पर धरना शुरू कर दिया.
पढ़ें-Misbehavior With Kanwariyas: जसपुर में कांवड़ियों पर गंदगी फेंकने से बवाल, नादेही हाईवे किया जाम
थाने में हंगामे की सूचना के बाद सीओ सिटी और थानाध्यक्ष कनखल मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बवाल कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्ता के बाद मामले को किसी तरह शांत कराया गया. भाजपा नेता हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि मंगलवार देर रात उनके पास फोन आया था. उनके कार्यकर्ता ने बताया कि उनके घर के बाहर कुछ शरारती तत्व लड़ रहे हैं और उनके घर पर पथराव भी किया गया है. उनके आने से पहले ही दोनों पक्ष थाने में आ गए थे.