लक्सर: पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर 10 लीटर कच्ची शराब एवं उपकरण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मौके पर 150 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया है. बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके अंतर्गत चौकी रायसी थाने ने कार्रवाई करते हुए गांव हबीबपुर में ईदगाह के पास गन्ने के खेत में आरोपी लोकेश को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके पर 150 लीटर लहन की बरामदगी भी की गई है.