उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था आरोपी, फिर चढ़ा हत्थे - चढ़ा पुलिस के हत्थे

लक्सर में कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) ने पेशी के दौरान फरार हुए कैदी को गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था. साथ ही पुलिस ने आरोपी को फरार होने में मदद करने वाले को भी नामजद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 11, 2022, 12:37 PM IST

लक्सर: कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) ने पेशी के दौरान फरार हुए कैदी को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नरोजपुर अंडरपास से आरोपी को गिरफ्तार (Laksar absconding accused arrested) किया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम मधु पुत्र सुरकीदास है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही मुस्काबाद गांव का रहने वाला है. बीते दिनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था.

बता दें कि लक्सर कोतवाली (Laksar Kotwali) क्षेत्र के मुस्काबाद गांव निवासी मधु नाम का आरोपी चोरी के केस में हरिद्वार जेल में बंद था. बीती 17 सितंबर को उसकी लक्सर कोर्ट में पेशी थी. पेशी के दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमें उसकी खोजबीन में जुटी थी. मंगलवार को पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली और आरोपी को लक्सर के नारोजपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें-हरिद्वार ऋषिकेश में कई शराब तस्कर गिरफ्तार, 50 लीटर से ज्यादा मदिरा बरामद

सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी (CO Hemendra Singh Negi) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. आरोपी को फरार होने में मदद करने वाले नीतू नाम के आरोपी को भी नामजद किया गया है, जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details