हरिद्वार: पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों को रोककर हथियारों के बल पर लूटने वाले शातिर गिरोह के 2 सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा है. चंडीगढ़ से 3 दिन पहले लूटी गई एसयूवी कार को पंजाब पुलिस की सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने पंतदीप पार्किंग क्षेत्र से बरामद किया. साथ ही कार लूट में शामिल रहे पांच आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 20 मई की रात पंजाब के अंबाला शहर को जाने वाले हाईवे पर 5 बदमाशों ने एसयूवी को चाकू की नोंक पर लूट लिया था. वाहन स्वामी अरुण कुमार निवासी शिमला ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में पुलिस को पता चला था कि यह गाड़ी हरिद्वार में है.
पढ़ें-पॉलीटेक्निक के छात्र ने तैयार किया विशेष टूल, 90% बिजली चोरी रोकने का किया दावा