लक्सर: धारदार हथियार से हमला और मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार(Armed assault accused arrested) कर लिया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कौशिक उर्फ प्रिंस द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 दिसंबर नीरज पुत्र मुकेश निवासी खानपुर थाना क्षेत्र के गांव गिद्दा वाली द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की गई. साथ ही उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया. जिसमें पुलिस ने नीरज पुत्र मुकेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया.